लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तराखंड के चमोली में विद्युत दुर्घटना में हुई जनहानि पर अपना दुख प्रकट किया है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड के चमोली में विद्युत दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैलने से कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। भगवान बद्रीनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे निर्माणाधीन नमामि गंगे परियोजना में करंट से 15 लोगों की मौत हो गई।