Sunday, January 12, 2025

एप्पल के स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, महाकुंभ भी जाएंगी

वाराणसी/प्रयागराज- दुनिया की मशहूर मोबाइल फोन कंपनी एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल जॉब्स ने शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का गर्भगृह के बाहर झांकी दर्शन कर लारेन पॉवेल जॉब्स आह्लादित नजर आई। लॉरेन पॉवेल भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल होंगी। इस बात की जानकारी आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशनंद जी महाराज ने दी है।

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आध्यात्मिकता की खोज में भारत यात्रा पर आई लारेन पॉवेल जाब्स ने काशी विश्वनाथ धाम की दिव्यता को भी देर तक देखा। इसके पहले उन्होंने मां गंगा को प्रणाम कर नौकायन भी किया और काशी के अर्धचंद्राकार गंगाघाटों के नैर्सगिक सौंदर्य को भी निहारा। गंगा में नौकायन के दौरान उन्होंने गुलाबी सूट पहनने के साथ सिर पर दुपट्‌टा भी रखा था।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

जिसकी सोशल मीडिया में जमकर सराहना हुई। लारेन पॉवेल काशी से प्रयागराज महाकुंभ में भी जाएगी। उनके साथ मौजूद लोगों ने बताया कि महाकुंभ में वह श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में 10 दिनों तक रुकेंगी। कल्पवास के दौरान वह शिविर में योग, ध्यान के बाद संतों के आध्यात्मिक चर्चाओं में भाग लेंगी।

कानपुर में मेयर का मुस्लिम क्षेत्रो में बंद पड़े मंदिरों को खोजने का अभियान जारी, अतिक्रमण देख भड़की

उनके पति स्टीव जॉब्स ने भी अपनी कंपनी एप्पल की स्थापना से पहले भारत की आध्यात्मिक यात्रा की थी और वह नीम करौरी बाबा के आश्रम भी गए थे। विश्व की सबसे धनी महिलाओं में एक पॉवेल निजी भारत यात्रा पर है। अपने स्मृतिशेष पति स्टीव जॉब्स की तरह ही लॉरेन भी हिंदू और बौद्ध धर्म में भी झुकाव रखती है।

मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट

स्वामी कैलाशनंद ने कहा, ‘लॉरेन अपने गुरु से मिलने आ रही हैं। वह मेरी बेटी जैसी है। शिष्या बेटी के समान होती हैं। हमने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम ‘कमला’ रखा है। यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं। महाकुंभ में सभी का स्वागत है। वह कई दिन रुकेंगी। वे महाकुंभ में आकर साधुओं से मिलेंगी और हमारे परंपराओं को समझने की कोशिश करेंगी।’

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

उन्होंने यह भी कहा कि हम कोशिश करेंगे कि पॉवेल को अखाड़े की पेशवाई में शामिल किया जाए, लेकिन यह उनके ऊपर निर्भर करेगा। वे इस कुंभ का दौरा करेंगी और यहां संतों से मिलेंगी। उन्हें भी अच्छा लगेगा। हमें भी अच्छा लगेगा कि जो लोग हमारी परंपराओं के बारे में ज्यादा नहीं जानते, वे भी सीखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘दुनिया में ज्यादातर लोग किसी न किसी गुरु के मार्गदर्शन में हैं। कुंभ में कई लोग आ रहे हैं, कुछ अपने निजी कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं। यह एक धार्मिक मेला है, दुनियाभर और भारत से लोग आशीर्वाद लेने के लिए महाकुंभ आते हैं।’

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!