नोएडा। थाना फेस-2 में रहने वाली एक युवती को एक युवक अगवा कर ले गया। इस बात से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने डीसीपी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद लोग शांत हुए।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि फरीम नामक एक व्यक्ति ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राजकमल नामक युवक उसकी बहन जिसकी उम्र 21 वर्ष है, 15 जुलाई को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक कंपनी से अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने सूरजपुर स्थित डीसीपी कार्यालय में जाकर अपना विरोध जताया। अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद वे लोग शांत होकर घर लौटे।