मेरठ। मेरठ में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मोबाइल लूट/छीनने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी। पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। उसके कब्जे से छिना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।
आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नान, संगम की तरफ न जाए, योगी ने की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा दिये दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कैन्ट के निर्देशन में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया। इस पर स्कूटी सवार द्वारा स्कूटी को बिना रोके भगाते हुए पुलिस पार्टी पर जाने से मारने की नीयत से फायर किया गया।
‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
पुलिस द्वारा की आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में स्कूटी सवार के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल आरोपी ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू पुत्र पप्पू नि0 गुरुद्वारे के पास रजबन बाजार थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष बताया।
आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस 315 बोर और एक स्कूटी बरामद हुई है। इसके अलावा थाना क्षेत्र सदर बाजार से महिला से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।