काठमांडू। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से कोलकाता निवासी एक भारतीय नागरिक को दो एयरगन सहित गिरफ्तार किया है।
हिमालय एयरलाइंस से काठमांडू से ढाका के तरफ जा रहे 43 वर्षीय मोहम्मद निजामुद्दीन को हिरासत में लिया गया है। उनके हैंडबैग से पुलिस ने दो एयरगन बरामद किया है। विमानस्थल के सुरक्षा प्रमुख एसएसपी सोमेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि काठमांडू से काठमांडू से ढाका के तरफ जा रहे विमान संख्या एच-9 678 के यात्री मोहम्मद निजामुद्दीन को हिरासत में रखा गया है।
राठौड़ के मुताबिक निजामुद्दीन के हैंड बैग से दो एयरगन मिलने से कुछ समय के लिए विमानस्थल में सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया था। पुलिस ने उस विमान से ढाका के तरफ जा रहे बाकी अन्य यात्रियों को फिर से तलाशी ली गई थी। पुलिस को कुछ देर तक विमान अपहरण करने की योजना होने की आशंका थी।
विमानस्थल से हिरासत में लिए गए निजामुद्दीन को फिलहाल काठमांडू के क्राइम ब्रांच में रख कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक उसके नेपाल में रहे पहचान के लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।