Wednesday, December 25, 2024

हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखा जलाने से रोके, ये संभव नहीं – मोहन यादव

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्‍ट एक वीडियो के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है। दीपावली के अगले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ”हमारी सरकार के होते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है, मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है, सभी को अपने दायरे में रहते हुए सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। कोई कानून हाथ में लेगा, तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

‘ वीडियो में मोहन यादव यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे बताया गया है कि दीपावली के अवसर पर इंदौर में जो लोग पटाखे जला रहे थे, उनको रोका गया और जानबूझकर कानून व्यवस्था हाथ में लेने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमने कहा है कि सभी धर्मों के लिए हमारी सरकार दृढ़ता के साथ खड़ी है, लेकिन कोई दीपावली नहीं मनाने दे, ये कैसे हो सकता है?

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

मोहन यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सभी राज्यों के अंदर सुशासन के रूप में जानी जाती है। ऐसे में इस सरकार के रहते हुए कोई पटाखे जलाने से रोके ये संभव नहीं है। उपद्रवि‍यों से सख्‍ती से निपटा गया है। सीएम ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि सबको अपने-अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, लेक‍िन अगर कोई कानून हाथ में लेगा, तो हमारी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय