बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक की रिक्शा से टक्कर होने से मां-बेटे की मौत हो गई। रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा धामपुर थाना क्षेत्र के हैजरी गांव के पास हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि थाना अंतर्गत हैजरी गांव के पास गुरुवार को एक बाइक ने विपरीत दिशा से आ रही रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां नईमा (40) और उसका बेटा अलकैफ (20) की मौत हो गई। रिक्शा चालक हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।