जम्मू। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को 2022 के पुलिस उप-निरीक्षक घोटाले में मास्टरमाइंड यतिन यादव सहित कुछ आरोपितों से संबंधित एक करोड़ रुपये की बैंक शेष के रूप में चल संपत्तियां कुर्क की हैं।
एजेंसी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने मार्च 2022 में परीक्षा आयोजित की थी लेकिन पेपर लीक और कदाचार के आरोपों के बाद प्रशासन ने जुलाई में 1,200 उम्मीदवारों की चयनित सूची रद्द कर दी थी।
इसके बाद सीबीआई को मामला सौंपा गया। उसने नवंबर 2022 में हरियाणा के यतिन यादव सहित 33 आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इसके बाद ईडी, जम्मू ने आरोपितों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। ईडी, जम्मू ने प्रावधानों के तहत आरोपित यतिन यादव, मेसर्स न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉर्पाेरेशन और उनके सहयोगी लोकेश कुमार से संबंधित एक मामले में 1 करोड़ रुपये (लगभग) की चल संपत्तियों को कुर्क किया है।