सहारनपुर। आशा व संगनियों के अवशेष मानदेय का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 15 दिनों मंे भुगतान करने का लिखित आश्वासन दिये जाने के पश्चात आज आंदोलनकारी महिलाओं ने अपना धरना 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने चेताया कि यदि निर्धारित समयावधि के बीच बकाया भुगतान उनके खातों में नहीं आता, तो वह पुनः आंदोलन व चक्का जाम किया जायेगा।
हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर चल रहे धरने पर आज पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव मांगलिक ने आंदोलनकारी महिलाओं को 15 दिनों में अवशेष भुगतान कराये जाने का लिखित पत्र सौंपते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर सभी मानदेय का भुगतान उनके खातों मंे भेज दिया जायेगा, जिसके बाद आंदोलनकारी महिलाओं ने अपना आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया।
प्रदर्शनकारी महिलाआंे का नेतृत्व कर रहे नवयुग नवदृष्टि ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने बताया कि सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि आशा सम्बन्धी भुगतान का समय-समय पर मानीटर किया जायेगा, जिससे भविष्य में आशाओं को भुगतान सम्बन्धी समस्याओं का सामना नहींे करना पड़ेगा। श्री वालिया ने कहा कि यह आशाओे व संगनियो की एकजुटता का परिणाम है, जिसके बाद ही यह सफलता मिल सकी। उन्होंने यह कहा कि यह धरना स्थगित किया गया है यदि उनकी मांगे पूरी नहंी होगी तो पुनः आंदोलन चलाया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष, नसीम, रेखा, राखी, आशा, नीलम, जावेद प्रधान, सुखबीर प्रधान, संतोष, कमलेश, पिंकी, लता, सीमा, रूकसार, बेबी आदि आशा बहुए मौजूद रही।