Wednesday, January 22, 2025

नोएडा में चलती कार में लगी आग, चालक की बची जान, सड़क हादसे में दो की मौत

नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 के पास एफएनजी रोड पर आज एक चलती कार में आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चैबे ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि सेक्टर- 80 के पास एफएनजी रोड पर एक कार में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कार चालक ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

सड़क हादसों में बाइक सवार दो की मौत, एक घायल
नोएडा। जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए तो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि संजय (उम्र 33 वर्ष) मूलनिवासी जनपद अलीगढ़ आज सुबह को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेशनल हाईवे-24 के रास्ते कहीं जा रहा था, तभी एक अज्ञात कार चालक से तेजी से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आज सुबह को बाइक पर सवार होकर युसूफ तथा कुलदीप घंघोला गांव के पास से जा रहे थे, तभी आम से भरे एक पिकअप वैन के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में पिकअप वैन भी पलट गई। उन्होंने बताया कि उसे तथा कुलदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर यूसुफ (25 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोट नहर में डूबकर छात्र की हुई मौत

नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के कोट चैकी के पास नहर में नहाते समय एक छात्र नहर में डूब गया। थाना दादरी पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि धनुबास गांव के रहने वाले कपिल (18 वर्ष) पुत्र भूप सिंह 11वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए गंगनहर में आया था। कोट पुल के पास वह नहर में नहा रहा था। नहाते समय नहर के पानी की तेज धार की चपेट में वह आ गया, तथा नहर के पानी में डूब गया। उन्होंने बताया कि पुलिस व गोताखोर की टीम ने उसके शव की तलाश जो बसंतपुर गांव के पास मिला

23 वर्षों से फरार चल गैंगस्टर कुक्की गिरफ्तार
नोएडा। थाना जेवर पुलिस ने आज सुबह को एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह 23 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गैंग बनाकर चोरी की वारदातें करता था। आरोपी गैंगस्टर एक्ट का आरोपी था, तथा इसके घर की कुर्की करने की पुलिस कार्रवाई कर रही थी।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जनपद फरीदाबाद का रहने वाला कुक्कु उर्फ कुक्की 23 वर्ष पूर्व थाना जेवर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत थाना जेवर पुलिस ने कार्रवाई की थी। उसके घर की कुर्की की प्रक्रिया चल रही थी। उन्होंने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कुक्की को गिरफ्तार कर लिया है।

अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत
नोएडा। थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-143 मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाला आलोक (24 वर्ष) बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में  उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-142 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!