Monday, May 20, 2024

ग्रेटर नोएडा में कलेक्ट्रेट व जिला कोर्ट के पास मिली गंदगी, ठेकेदार पर 1 लाख का जुर्माना

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने सोमवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट व जिला कोर्ट के आसपास के एरिया का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था में खामी मिलने पर मैसर्स साईंनाथ सेल्स एंड सर्विसेज कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
एसीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग की टीम को कलेक्ट्रेट व जिला कोर्ट के आसपास के एरिया को चमकाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी।
अस्तौली में बन रहे लैंडफिल साइट, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन तथा मैकेनिकल स्वीपिंग समेत अन्य परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने और मंगलवार को सभी कांट्रैक्टरों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए।
एसीईओ ने विभागीय अधिकारियों को ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था में लगे स्टाफ के कार्यों की निर्धारित फॉर्मेट में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय