Sunday, February 23, 2025

सभी व्यक्तियों को अपने एचआईवी स्टेटस की जानकारी – जिला एड्स अधिकारी

मुजफ्फरनगर। विष्व एड्स दिवस के अवसर पर जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा उ0प्र0 राज्य एड्स नियत्रण सोसायटी के निर्देषानुसार आज श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज से एक संगोश्ठी, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेष चन्द्र गुप्ता, द्वारा फीता काटकर किया गया।

 

 

भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश

डा0 मुज्जब्बिर रहमान एआरटी जिला चिकित्सालय, एवं प्रधानाचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, डा0 गिरेन्द्र गौतम डायरेक्टर फार्मेसी, डा0 सौरभ मित्तल, डीन, निदेषक डा0 मनोज धीमान, श्री राम ग्रुप आफ कालेज द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ववलित करके विष्व एड्स दिवस के कार्यक्रम का षुभारम्भ किया गया। मंच का संचालान करते हुए ने इस वर्श की थीम श्ज्ंम जीम त्पहीजे चंजीश् पर जानकारी दी।

वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल

 

 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एल0सी0 गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि एड्स जैसी बीमारियों का सामना करने के लिए हमें अपने आपको जागरूक और अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना चाहिए और एड्स से सम्बन्धित समाज में व्यापत कुरीतियों का खंडन किया। उन्होंने बताया कि हम किसी व्यक्ति को देखकर नही बता सकते कि वह एचआईवी से ग्रस्त है अथवा नहीं। व्यक्ति स्वयं भी इसके बारे में जाने बिना वर्शो जिंदा रह सकता है।

 

 

आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम

 

एचआईवी से ग्रस्त व्यक्ति एकदम भला- चंगा और स्वस्थ महसूस कर सकता है तथा अनजाने में असुरक्षित संभोग के माध्यम से अन्य पुरूश/महिलाओ में संक्रमण फैला सकता है इसलिए यह अति आवष्यक है कि व्यक्ति अपनी एचआईवी स्थिति को जानें। इससे जानने का एकमात्र तरीका है – जिला चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय, परामर्ष एवं परीक्षण केन्द्र (आईसीटीसी) पर रक्त की निःषुल्क जाॅच करा सकता है।

 

 

 

 

 

एआरटी प्रभारी डा0 मुजीर्बुरहमान द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि विगत वर्श के सापेक्ष नये एचआईवी मरीजों की संख्या में कमी आई है। पूर्व में 90-90-90 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष वर्तमान राज्य स्तर से 95-95-95 का लक्ष्य दिया गया है अर्थात 95 प्रतिषत लोगों को अपने एचआईवी स्टेटस की जानकारी हो एवं उनमें से 95 प्रतिषत लोगों की दवाई प्रारम्भ हो जाये तथा उनमें से 95 प्रतिषत लोगों का वायरल लोड न्यूनतम हो जाये।

 

 

 

 

डा0 प्रेरणा मित्तल प्रधानाचार्या श्री राम ग्रुप् आफ कालेज ने सभी आगुन्तको का आभार वक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि एड्स जैसी बीमारियों से दूर रहने के लिए संयमित जीवन षैली व जागरूकता ही बचाव का कार्य करती है।

कालेज के सभागार में थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रजनीष, द्वितीय काजल एवं तृतीय षमषीर रहे। भाशण प्रतियोगिता मंे प्रथम ईरम, द्वितीय रोषन एवं तृतीय नेहा विजेता होने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पांच सात्वना पुरूस्कार आरजू, अलीषा, ईरम, रितिका वर्मा एवं अजीत को प्राप्त हुआ। विषेश पुरूस्कार के रूप में डा0 लोकेष गुप्ता द्वारा उम्मे हानी को नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही टी0आई0 एन0जी0ओ0 की तरफ से समस्त प्रतिभागियों को टाॅफी भी वितरित की गई।

 

 

 

 

एएनएमटीसी कूकडा पर ट्रेनिंग ले रह प्रथम वर्श बैच की प्रतिभागियों द्वारा नुक्कड नाटक, रैली का आयोजन कर एचआईवी एड्स के प्रति लोगों का संवेदीकरण किया गया, रैली का समापन जिला चिकित्सालय में हुआ। इसके अतिरिक्त आईसीटीसी केन्द्र जानसठ, बुढाना एवं खतौली पर भी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान किया गया।

 

 

इस अवसर पर एनटीईपी स्टाफ से श्रीमती विप्रा, हेमन्त, अभिशेक एवं संजीव षर्मा तथा एनजीओ से श्रीमती ज्योत्सना, दिषा कलस्टर से अमित एवं सन्दीप तथा एसडी संस्थान से डा0 मीनाक्षी, राजीव षर्मा, रजनीकान्त, बिन्नू पुन्डीर, डा0 अनु रेवी, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजीत मन्ना, सोनी श्रीवास्तव एवं श्रीराम ग्रुप आफ कालेज से विभिन्न संकाय के लगभग 200 छात्र/ छात्राओं के सभी पदाधिकारीगण व प्रवक्तागण आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय