मेरठ। मेरठ के थाना देहली गेट के पत्ता मोहल्ले में जानलेवा हमला और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने पत्ता मोहल्ला निवासी इरशाद और जावेद को गिरफ्तार किया है। पीड़ित और आरोपी पक्ष में दो साल पहले अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के कोर्ट मैरिज करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है।
देहली गेट थाना क्षेत्र के पत्ता मोहल्ला में दो साल पहले एक युवक ने दूसरे संप्रदाय की युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी। दूसरे संप्रदाय के लोग इसको लेकर विवाह करने वाले युवक से रंजिश रखते हैं।
रविवार की देर रात अरशद, इरशाद, सरील और अज्ञात आरोपियों ने विवाह करने वाले युवक के परिवार के सदस्य पर हमला किया था। उसे बचाने के लिए महिलाएं व अन्य परिजन आए तो उनसे छेड़छाड़ व मारपीट की गई थी। पीड़ित पक्ष के साथ पहुंचे भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने भी पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। आरोप था कि आरोपी पीड़ित परिवार को घर छोड़कर न जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जानलेवा हमले और छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।