Tuesday, June 25, 2024

शाहपुर में हुआ सांसद हरेंद्र मलिक का स्वागत, बोले-मेरे दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले है

शाहपुर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक का कस्बे के इंटर कालेज में जोरदार स्वागत किया गया। कस्बा स्थित कल्पना चावला इण्टर कालेज में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से नवनिर्वाचित सांसद हरेंद्र मलिक का कस्बा व क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

स्वागत समारोह में बोलते हुए क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि आप सब लोगो की मेहनत से ही उनकी जीत सम्भव हुई है। मैं किसी व्यक्ति विशेष का प्रतिनिधि नहीं, मैं मुजफ्फरनगर लोकसभा के सभी लोगों का हूं। मेरे दरवाजे सब लोगों के लिए 24 घण्टे खुले हुए है। सब लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि आपसी मनमुटाव खत्म कर आपस में तालमेल बनाये, ताकि गांव में झगड़े फिसाद ना हो। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

समारोह की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान व अनेश निर्वाल ने संयुक्त रूप से किया, इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल सैनी उर्फ बच्ची सैनी, सभासद वकीला बेगम, पूर्व राज्यमंत्री मुफ्ती जुल्फिकार, ड्रा. ओमपाल सैनी, इकबाल कुरेशी, ओमपाल चेयरमैन, मुन्ना खान, चौधरी, नीटू दुलेहरा, सतेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रधान, तनवीर प्रधान, जल्लालुदीन, मेहरबान, ठाकुर चंद्रपाल सिंह, जिला पंचायत मुजफ्फर अली, चेयरमैन सुबोध त्यागी बुढ़ाना, ईलम सिंह, अभिषेक त्यागी, अशोक त्यागी, यामीन, बाबू प्रधान, तस्लीम राना आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय