शाहपुर। खंड विकास कार्यालय पर आयोजित कार्य योजना की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजपाल सिंह बालियान ने कहा कि क्षेत्र की जनता ब्लॉक कर्मियों के कार्य से संतुष्ट नहीं है। ब्लॉककर्मी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं।
उन्होंने कहा कि ब्लॉककर्मी जनता की समस्या सुन उनका तत्काल निस्तारण करें, उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ब्लॉककर्मी ने कार्यों में लापरवाही बरती, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी ने कहा कि विकासखंड क्षेत्र के सभी गांव प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी और दिए गए विकास कार्यों के प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। ब्लाक प्रमुख ने बीडीओ को अपनी कार्यशैली में सुधार करने या अपना तबादला करा लेने की चेतावनी दी है।
बैठक में एडीओ समाज कल्याण सत्येंद्र कुमार ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, पिछड़ी जाति अनुदान शादी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्योग एवं व्यवसाय विभाग के एडीओ अनिल कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में 446 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं, जिनमें 4500 महिलाएं कार्य कर रही है।
बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बैठक में 50 बीडीसी सदस्य व 17 गांव प्रधान मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी व संचालन बीडीओ राजीव कुमार ने किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य यूनुस चौधरी, सत्येंद्र बालियान, गांव प्रधान करणवीर सिंह, जसवंत सिंह बालियान, मोनू सैनी, जोनू त्यागी, प्रवेज आलम बीड़ीसी सदस्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुत्र अनुज बालियान व राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।