नोएडा। दिल्ली के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 के जी ब्लाक में आज से दो दिवसीय विंटर कार्निवल का आयोजन शुरू हुआ। यह कार्निवल नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा कनेक्ट के नाम से आयोजित किया है। विंटर कार्निवल का शुभारंभ सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा महेश शर्मा ने फीता काटकर किया।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 में आयोजित विंटर कार्निवल में शहर में बनने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए अलग-अलग स्टॉल पर लगाये गए हैं। इसके साथ ही खाने-पीने के स्टॉल लगाये गए हैं। लाइव बैंड परफॉरमेंस व संता
आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। छुट्टी का दिन होने के चलते आज पहले दिन खूब भीड़ उमड़ी।
मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज
नोएडा कनेक्ट के नाम से आयोजित विन्टर कार्निवल में मेहंदी आर्ट, वर्ली आर्ट, टैटू आर्ट, मधुबनी आर्ट, गोंड आर्ट, लिप्पन आर्ट, और मिट्टी से बनी कलाकृतियों सहित कई कलात्मक विधाओं की प्रदर्शनी लगी है। इसके साथ ही, रेडीमेड गारमेंट्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग्स, मोबाइल एक्सेसरीज, खिलौने और हस्तशिल्प जैसी खरीदारी के लिए भी स्टॉल्स लगे हैं। बच्चों के लिए क्ले क्राफ्ट, ड्राइंग जैसी गतिविधियों के साथ ही उनके मनोरंजन के लिए अनुकूल व्यवस्था की गई है। सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खान-पान की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लेकर सायं 9 बजे तक दो दिन चलेगा।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के आधार पर इसे भविष्य में नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिससे और अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य परिवारों को सप्ताहांत में एक संपूर्ण और मनोरंजक अनुभव प्रदान करना है। दो दिवसीय विंटर कार्निवल के शुभारंभ के दौरान एसीईओ संजय खत्री, एसीईओ वंदना त्रिपाठी, भाजपा नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।