Sunday, February 23, 2025

वर्चुअली पेशी में बोले मुख्तार ‘मुझे आंख से साफ दिखाई नहीं दे रहा’

बाराबंकी। फर्जी एम्बुलेंस और गैंगस्टर मामले में गुरुवार को मुख्तार अंसारी की वर्चुअली पेशी कोर्ट में हुई। इस वक्त मुख्तार बांदा की जेल में कैद है।

पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि मेरी आंखों में दिक्कत है। मुझे सही से दिखाई नहीं दे रहा है, मेरा इलाज कराया जाए। मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि मुख्तार अंसारी ने प्रार्थना पत्र भी दिया था, जिसमें उन्होंने अपने नेत्र रोगों का इलाज करने का जिक्र किया था। इस प्रार्थना पत्र पर जज ने आदेश किया कि उनके नेत्र रोगों का इलाज कराया जाए। वकील ने बताया कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वर्चुअल हाजिर हुए। मुकदमे की अगली तारीख 11 जनवरी तय हुई है।

उल्लेखनीय है कि एमपी-एमएलए एसीजेएम-19 कोर्ट में फर्जी एम्बुलेंस और गैंगस्टर मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। गैंगस्टर मामले में हुई पेशी पर मुकदमे का गवाह नहीं आया था। गवाह एफआईआर लेखक था, जो कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय