गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई के दौरान 20 शिकायतें आई। इनमें से अधिकांश प्रकाश तथा अवैध अतिक्रमण के संबंध में थीं। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ वरिष्ठ प्रभारी की क्लास लगाई। शहर में प्रकाश व्यवस्था को मजबूती देने के लिए स्थलीय निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। संभव के दौरान कई क्षेत्रीय पार्षद नगर आयुक्त से मिले।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
जिनके द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। आज आई शिकायतों में स्वास्थ्य विभाग के दो संदर्भ, संपत्ति विभाग का एक संदर्भ, टैक्स विभाग के दो संदर्भ, जलकल विभाग के तीन संदर्भ, उद्यान विभाग का एक संदर्भ, निर्माण विभाग की दो संदर्भ, तथा अन्य संबंधित एक संदर्भ प्राप्त हुआ तत्काल कार्यवाही के निर्देश टीम को दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
गाजियाबाद नगर निगम महापौर तथा नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर की व्यवस्थाओं को निगम अधिकारी देख रहे हैं जिसमें प्रतिदिन जनसुनवाई करते हुए समस्याओं के समाधान पर प्राथमिकता पर कार्य कराया जा रहा है इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा जन समस्याओं पर प्रतिदिन तेजी से कार्यवाही हो टीम को मोटिवेट भी किया संभव में प्राप्त संदर्भों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देश दिए मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, प्रभारी उद्यान डॉ अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, संपत्ति प्रभारी पल्लवी, प्रकाश प्रभारी कामाख्या प्रसाद आनंद, महाप्रबंधक जल वी के मौर्य, व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही।