Saturday, April 12, 2025

गाजीपुर में सोते समय पति-पत्नी व पुत्र की गला रेत कर हत्या,इलाके में फैली सनसनी

मऊ। गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला गांव में बीती रात अपने घर पर सो रहे पति-पत्नी व पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। घटना का पता तब चला जब मृतक परिवार का ही सबसे छोटा पुत्र गांव में ही आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर घर वापस लौटा।

 

गौरतलब है कि बीती रात नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीकला के खिलवा मौजा निवासी मुंशी बिंद 45 वर्ष, उनकी पत्नी देवांती 40 वर्ष घर के बाहर झोपड़ी में सो रहे थे। जबकि बड़ा पुत्र रामाशीष 20 वर्ष घर के अंदर सो रहा था। जिनकी अज्ञात हमलावरों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई।

 

इस घटना का पता तब चला जब मृतक मुंशी बिंद का छोटा बेटा आशीष गांव में ही आयोजित एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर वापस घर लौटा तो उसने माता-पिता को घर के बाहर लहूलुहान देखा। जब वह घर के अंदर भाग कर बड़े भाई को जगाने गया तो वह भी रक्त रंजित पाया गया। अपने माता-पिता व भाई की गला रेती हुई शव देखकर आशीष बदहवास हो गया। वह चीखने चिल्लाने लगा। शोर सुनकर अगल बगल के लोग पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

 

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है। क्योंकि सभी मृतकों के गले पर ही वार किया गया है। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की सभी टीम घटना अनावरण के लिए लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें :  वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद- जियाउर्रहमान बर्क
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय