Saturday, April 26, 2025

ग्रेटर नोएडा में कार व 5 लाख की नकदी न मिलने पर विवाहिता की हत्या, मुकदमा दर्ज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-टू में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया तथा दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसकी हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि नंदकिशोर गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी पूजा गुप्ता की शादी 13 दिसंबर वर्ष 2018 को राहुल गुप्ता पुत्र रामनरेश गुप्ता निवासी बीटा-वन के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार धूमधाम से हुई थी। पीड़ित के अनुसार बेटी के शादी के समय उसने अपनी हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया। पीड़ित का आरोप है कि शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसका उत्पीड़न करते रहे। ये लोग दहेज में कार और पांच लाख रुपये नकद और सोने की जेवरात की मांग कर रहे थे। पीड़ित के अनुसार पूजा के पति को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।

[irp cats=”24”]

 

 

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

उसे कोई संतान नहीं हुई। इस वजह से भी उसके ससुराल पक्ष के लोग पूजा को ताने देते थेे। पीड़ित का आरोप है उसकी बेटी के साथ इन लोगों ने कई बार मारपीट की। वह मायके आई तथा उसने आपबीती बताई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार पुलिस ने उसे सूचित किया कि उसकी बेटी शारदा अस्पताल में भर्ती थी, तथा उसकी मौत हो गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसकी हत्या कर दी।

 

 

 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने अपनी बेटी पूजा के पति राहुल गुप्ता, सास सर्वेश गुप्ता, देवर सौरव गुप्ता, ससुर रामनरेश गुप्ता, ननद सोनी गुप्ता तथा मामा मनीष गुप्ता के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय