Sunday, January 12, 2025

हरनंदीपुरम में एक क्लिक पर मिलेगा संपत्ति के बारे में पूरा ब्योरा

गाजियाबाद। गाजियाबाद में नया गाजियाबाद शहर हरनंदीपुरम को बसाने की तैयारी तेजी से चल रही है। ड्रोन से जमीन का सर्वें लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा किसानों से जमीन अधिग्रहण की औपचारिकता लगभग पूरी है। भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और जीडीए के बीच जो बाधा थी उसको दूर कर लिया गया है। हरनंदीपुरम की डीपीआर के लिए कंपनियों ने प्रजेंटेशन भी दे दिया है।

 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

गाजियाबाद में नया शहर हरनंदीपुरम बसाने की तैयारी तेज हो गई है। हरनंदीपुरम शहर पूरी तरह से हाईटेक होगा। यहां हर घर और प्रॉपर्टी की अपनी अलग यूनिक आईडी होगी। उससे लॉगइन करते ही प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी मिलेगी। प्रॉपर्टी का हाउस टैक्स और इसके बिल कब जमा हुए हैं और उस पर कितना बकाया है। इन सबकी डिटेल एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

यहां तक कि मकान और संपत्ति के बिजली और पानी संबंधित बिल जमा करने के लिए इसी यूनिक आईडी पर सुविधा होगी जाएगी। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। उसका एक ऐप होगा। ऐप में यूनिक आईडी डालने पर सारी डिटेल सामने आ जाएगी। इस प्रकार की सुविधा मिलने पर किसी भी प्रकार के टैक्स या अन्य शुल्क जमा करने को लेकर होने वाले विवाद भी समाप्त हो सकेंगे।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि हरनंदीपुरम को इस प्रकार से विकसित किया जाने का प्लान है कि इसकी न केवल कनेक्टिविटी हाइवे से लेकर प्रमुख मार्गों से अच्छी हो बल्कि बेसिक सुविधाओं के साथ लोगों को वहां मनोरंजन और मेडिकल जैसी की सुविधाएं भी मिले।

 

 

 

हरनंदीपुरम में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उद्यमियों के लिए अलग से हरनंदीपुरम में सेक्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शहर में रहने वाले लोगों को प्रदूषण मुक्त माहौल मिलेगा। हरनंदीपुरम की चौड़ी सड़कें और राजधानी दिल्ली समेत अन्य प्रमुख मार्गों पर जाने के लिए हर तरफ से बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी। हरनंदीपुरम में ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए ध्यान में रखकर पहले से प्रबंध किए जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!