शामली। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन व पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के पदाधिकारियों का मंगवार को दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। उन्होने जमकर नारेबाजी करते हुए एनपीएस को रदद कर ओपीएस को लागू करने की मांग की है।
मंगलवार को दूसरे दिन भी उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन व पुरानी पेंशन योजना बाहली संयुक्त मंच के पदाधिकारियों का नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन क आहवान पर चार दिवसीय क्रमिक अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नही है। यह शेयर आधारित है। जबकि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाना चाहिए।
उन्होने केन्द्र और प्रदेश सरकार से मांग की कि कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाये।
इस अवसर पर यूनियन शाखा अध्यक्ष रूपेश मलिक, सुरेन्द्र सिंह, कालूराम मीणा, पवन हुड्डा, रविन्द्र तोमर, रिंकू कुमार, संदीप तोमर, रोहित तोमर, राहुल, शिवकुमार, पुष्पेन्द्र चौधरी, सुनील उज्जवल, संदीप तोमर आदि उपस्थित रहे।