शामली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के आरके इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल एवं नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी जो पूरे भारत देश के सभी राज्यों के अधिकतर छोटे-छोटे शहर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दे रही है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना, जानकी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मात वन्दना योजना, आयुष्मान भारत प्रधान जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, कुष्ठ रोगी हेतु पेंशन योजना, जानकी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण, रोगी वाहन सेवा 102,108, राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम, श्रमिकों हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाएं शिशु बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन शिक्षा, कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कारागार मृत्यु व दिवयागत सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, शादी अनुदान योजना, कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना आदि की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर ईओ रामेन्द्र सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, राखी यादव, अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह, सभासद धुरेंद्र निर्वाल, गुलजार मंसूरी, अजय निर्वाल, तोहिद, प्रमोद कुमार, सलमान अहमद, पुनीत द्विवेदी, पंकज राणा आदि मौजूद रहे।