बस्ती । एमपी एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को 22 साल पुराने मामले में पूर्व भाजपा विधायक संजय जायसवाल व पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह समेत छह लोगों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई है। यह पूरा मामला 03 दिसम्बर 2003 को हुए एमएलसी चुनाव की मतगणना से जुड़ा है।
महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार की जमानत खारिज, व्यापारी से रिश्वत मांगने में जेल में है बंद
पूर्व विधायक आदित्य विक्रम सिंह की पत्नी कंचना सिंह व मनीष जायसवाल एमएलसी प्रत्याशी थे। मनीष ने जीत भी हासिल की थी। मतगणना के दौरान नतीजों को लेकर विवाद हुआ और तत्कालीन डीएम अनिल कुमार पर धांधली का आरोप लगा था । आरोपितों ने डीएम से अभद्रता की थी। इस मामले में निचली अदालत से सजा मिलने के बाद आरोपितों ने एमपी-एमएलए कोर्ट में अपील की थी।
नोएडा में दर्ज मुकदमें के खिलाफ इल्विश यादव पहुंचे हाईकोर्ट, चार्जशीट व सम्मन आदेश को दी चुनौती
कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए पूर्व विधायक समेत छह लोगों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई है। इस मामले में एक आरोपित कंचना सिंह की मुकदमे के दौरान मौत हो गई थी।