Thursday, April 3, 2025

पीडीए गठबंधन हराएगा एनडीए को : सुधीर पंवार

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने पीडीए पखवाड़े के अन्तर्गत थानाभवन विधान सभा के मुस्लिम राजपूत बहुल बुंटा में खाट पंचायत आयोजित की।

 

पंचायत को सम्बोधित करते हुए थानाभवन विधानसभा राव तफरूज कहा कि भाजपा सरकार में ग़रीब महंगाई की मार झेल रहा है तथा मज़दूर को मज़दूरी नहीं मिल रही है। सच्चू प्रधान ने कहा कि डबल इंजन सरकार में किसानों की आमदनी आधी हो गई है जबकि वायदा डबल करने का था।

 

 

जावेद जंग,जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आज अल्पसंख्यक बड़ी उम्मीद से समाजवादी पार्टी गठबंधन की और देख रहा है।
सलेक चन्द समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ने कहा कि दलित समाज भाजपा की असलियत पहचान गया है तथा 2024 में समाजवादी पार्टी गठबंधन को वोट देगा।

 

सरदार नवाब सिंह सदस्य ज़िला पंचायत ने चुनावों में समाजवादी पार्टी गठबंधन को जिताने की अपील की।
ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है,जिसमें सभी की ज़िम्मेदारी है।

 

मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर सुधीर पंवार, प्रभारी कैराना लोकसभा ने कहा कि पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक गठबंधन में हिन्दुस्तान की 80% आबादी है। भाजपा 10 साल की सरकार की उपलब्धियों की जगह भावनात्मक मुद्दो पर चुनाव लड़ना चाहती है।

 

सभा के अध्यक्ष मुकीम प्रधान ने प्रोफ़ेसर सुधीर पंवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस गाँव से सपा गठबंधन भारी वोटों से जीत हांसिल करेगा। सभा को उम्रदराज़, मशरूर प्रधान,भूरा नेताजी,राव नौशाद,जाहिद प्रधान,डा इज़हार राव ने भी सम्बोधित किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय