जानसठ। क्षेत्र के गांव राजपुर कलां गांव में गत दिवस दबंगों ने वाल्मीकि समाज के एक युवक व दो बच्चों घायल कर दिया था तथा एक युवक की हत्या कर दी थी जिसको लेकर वाल्मीकि समाज के लोगो ने थाने का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है ।
मंगलवार की देर शाम 200 रुपए को लेकर दबंगों ने संजू पुत्र अमर सिंह को जाति सूचक शब्द कहते हुए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा बीच बचाव में मृतक संजू के छोटे भाई मोहित वाल्मीकि तथा छर्रे लगने से छोटे बच्चे दिया व शौर्य भी घायल हो गए थे।
बुधवार की दोपहर वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से जानसठ कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव करते हुए हत्यारोपियों को रासुका लगाने की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि तीन नामजद लोगों में से मोहित व राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
मुकदमे में अनुसूचित जाति एवं जनजाति निवारण अधिनियम भी लगाया गया है तथा शेष मुलजिम की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वादी पक्ष के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। रासुका की बाबत आश्वस्त करते हुए बताया कि विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है, गांव में शांति है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
इस दौरान मनोज सौदाई एडवोकेट, रविन्द्र बेनिवाल पूर्व प्रधान, प्रताप वाल्मीकि, चमन लाल ढिंगान, अमित बेनिवाल, प्रेम प्रकाश सुधा, सागर वाल्मीकि, सोनू लौहरे, राजू भैय्या वाल्मीकि, अश्वनी वाल्मीकि, गुलशन वैद, तरुण सुधा, डॉ अश्वनी, अनीत ढिंगिया, अरुण राजा, रमेश वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, सुमित, करण, सनी, राजन, शंकर, निखिल, मुकुल आदि मौजूद रहे।