मोरना। भोपा में भारी अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग लगातार संकरा होता जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण कार्य के बीच लोकनिर्माण विभाग द्वारा नाले की नपाई का काम शुरू होने से व्यापारियों व ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया है।
भोपा में पिछले कई दिनों से मुख्य मार्ग के किनारे नाले के निर्माण को लेकर सडक की पैमाईश का कार्य जारी है, जिससे गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। बुधवार को भी पैमाईश का कार्य हुआ, जिसे लेकर व्यापारियों व ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी।
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी साजिद जैदी व ऋषिपाल सिंह ने बताया कि भोपा में नाले का निर्माण होना है, जिसके लिये सड़क के मध्य से 47 फुट भूमि को नापकर निशान लगाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किये जा चुके हैं।
वहीं मोरना-मुजफ्फरनगर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य भी प्रगति पर है। भोपा में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर भारी अतिक्रमण कर बड़ा लाभ लेने वालों के बीच हडकम्प मचा हुआ है। वहीं नाले के निर्माण के लिये पैमाईश होने से ग्रामीणों में अतिक्रमण से निजात मिलने की आशा जागी है।