गाजियाबाद। मेरठ रोड को राजनगर एक्सटेंशन से जोड़ने वाली हम तुम रोड के चौड़ीकरण को लेकर जीडीए में बैठकों का दौर जारी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित हम तुम रोड एवं बंधा रोड से नूर नगर को जोड़ने वाली सड़क निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक प्रमुख बैठक हुई।
डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!
बैठक में क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोन-1 के जोनल प्लान के अनुसार प्रस्तावित हम तुम रोड एवं बंधा रोड से नूर नगर को जोड़ने वाली 18 से 24 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण कार्य को लेकर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष जीडीए अतुल वत्स ने करते हुए अपर सचिव, संयुक्त सचिव, प्रभारी मुख्य अभियंता, प्रभारी मुख्य नगर नियोजक एवं संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंताओं को दिशा निर्देश दिए। बैठक में हम तुम रोड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके लिए आगे की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि इस सड़क के लिए टोटल स्टेशन सर्वे(टीएसएस) पूरा कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी गई है। इस बारे में विज्ञापन भी प्रकाशित किया जा चुका है। इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भू-अर्जन अनुभाग द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है, जिससे निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि इस सड़क के निर्माण हेतु आवश्यक भूमि के अधिग्रहण में केवल भू-धारक कृषकों को ही भूमि मूल्य का भुगतान किया जाएगा। अन्य भूमि स्वामियों को कम्पनसेटरी FAR(0.5) का विकल्प प्रदान किया जाएगा। जिससे विकास प्राधिकरण पर वित्तीय भार को न्यूनतम रखा जा सके और शहरवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों को नोटिस
हम तुम रोड पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को जीडीए की ओर से नोटिस जारी की गई है। नोटिस जारी होने के बाद हम तुम रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को दुकानदारों द्वारा हटा लिया गया है। हम तुम रोड पर निलाया ग्रीन और महक जीवन सोसाइटी के पास स्थित दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को हटा लिया है।