Saturday, February 22, 2025

विधानसभा में ममता बोलेंगी, बाहर शुभेंदु अधिकारी करंगे  हंगामा, सस्पेंशन के बाद बीजेपी का विरोध तेज

कोलकाता- पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भाषण होना है, लेकिन इसके पहले ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विधानसभा सत्र से सस्पेंड किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने नया विरोधी अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि जब ममता बनर्जी विधानसभा में बोलेंगी, तब वह और उनके समर्थक बीजेपी विधायक बाहर धरने पर बैठेंगे और उनका बहिष्कार करेंगे।

मेरठ: किसान यूनियन के काफिले ने सिवाया टोल पर किया प्रदर्शन, एनएच 58 पर लगा जाम

सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी सहित चार बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई उस हंगामे के बाद हुई, जब बीजेपी ने एक प्रस्ताव लाने की कोशिश की, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। इस पर शुभेंदु अधिकारी समेत कई बीजेपी विधायक वेल में उतर आए और हंगामा करने लगे। आरोप है कि शुभेंदु ने विधानसभा की कार्यसूची को फाड़ दिया, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ सस्पेंशन का प्रस्ताव रखा, जिसे बहुमत से पास कर दिया गया।

अमरीकी नागरिकों की तरह हिंदुओं को मिले शस्त्र रखने का अधिकार – यति नरसिंहानंद

सस्पेंशन के बाद शुभेंदु अधिकारी ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक की और नई रणनीति तय की। उन्होंने ऐलान किया कि मंगलवार को बीजेपी विधायक ममता बनर्जी के भाषण का बहिष्कार करेंगे और विधानसभा के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ‘शेम-शेम’ के नारे लगाकर ममता बनर्जी का बहिष्कार करेंगे। इसके अलावा बीजेपी अब सोशल मीडिया पर भी अपना विरोध तेज करेगी। इसके लिए ‘बीजेपी लेजिस्लेचर पार्टी’ नाम से एक

 

नया सोशल मीडिया पेज तैयार किया जा रहा है, जिससे बीजेपी विधायकों के कार्यक्रम और उनके विरोध प्रदर्शनों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष बीजेपी के बीच टकराव और बढ़ गया है। विधानसभा के भीतर और बाहर, दोनों ही जगहों पर जबरदस्त राजनीतिक तनाव बना हुआ है। जिससे यह साफ हो गया है कि राज्य की सियासत आने वाले दिनों में और गरमाने वाली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय