मेरठ। रक्षाबंधन पर्व पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू परिवारों के साथ मुस्लिम परिवारों ने रक्षाबंधन पर्व मनाया। वहीं त्यौहार पर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द हिंदू मुस्लिम एकता की झलक देखने मिली। मेरठ में मुस्लिम संगठन खिदमत-ए-खल्क की महिलाओं ने हिंदू भाइयों को राखी बांधी।
संस्था की महिलाओं ने आपका मंच सेवा संस्थान के अध्यक्ष बुधप्रकाश को राखी बांधी। खिदमत ए खल्क की रेशमा खान ने कहा कि राखी तो भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इसमें संप्रदाय को सामने नहीं लाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम अपने हिंदू भाइयों से यहीं उम्मीद करते हैं कि देश में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उसमें वो हमारी रक्षा करने का संकल्प लें।