शामली। शहर में बरसात से पहले नगर पालिका द्वारा नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका कर्मचारी जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कर रहे थे। इसी बीच नाले से एक मोटरसाइकिल की बॉडी निकली, जिसको देखकर सभी हैरान रह गए।
आपको बता दें कि बरसात में नालों को चौक होने से बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष नगर पालिका द्वारा बरसात के सीजन से पहले शहर के मुख्य नालों की सफाई की जाती है। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाता है। अभियान के तहत नगर पालिका के सफाई कर्मचारी शामली के मोहल्ला अटल विहार के पास नाले की सफाई कार्य में जुट हुए थे। जेसीबी मशीन से नाले में फंसा मलबा बाहर निकाला जा रहा था, तभी अचानक मशीन ने नाले से मोटर साइकिल की बॉडी बाहर निकली, जिसे आम भाषा में चेसिस कहा जाता है।
कर्मचारियों ने नाले से बाइक का चेसिस बरामद होने की सूचना अपने अफसरों को दी, कोतवाली प्रभारी समय सिंह अत्री ने बताया कि उन्हें प्रकरण के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।