Friday, November 15, 2024

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार में दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 1.72 प्रतिशत से लेकर 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और इन्फोसिस के शेयर 3.20 प्रतिशत से लेकर 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,138 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 726 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,412 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 16 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 56.54 अंक की तेजी के साथ 74,175.93 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही बाजार में मंदड़ियों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की गिरावट रुक नहीं सकी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 263.39 अंक की कमजोरी के साथ 73,856 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 23.95 अंक की तेजी के साथ 22,517.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक भी गिरावट का शिकार हो गया। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव के आगे लिवालों की कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 67.45 अंक टूट कर 22,426.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 240.17 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,359.56 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 11 अंक यानी 0.05 प्रतिशत चढ़ कर 22,504.55 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,119.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 19.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत उछल कर 22,493.55 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय