Tuesday, November 5, 2024

मुज़फ्फरनगर में तीसरी आंख की निगरानी में आज से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, नकलचियों की नहीं होगी खैर

मुजफ्फरनगर। आज से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मुज़फ्फरनगर शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सख्त निर्देश हैं कि यदि कोई परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् इलाहाबाद, यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के लिए जिले में चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केन्द्रों को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। परीक्षा के लिए पुलिस सतर्क और प्रशासन चौकस नजर आ रहा है, तो इस परीक्षा कुंभ में उतरने की तैयारी कर चुके 61 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भी अपनी कमर कस ली है।

विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बताया कि जनपद में 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर वेबकास्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की निगरानी 2950 सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में स्ट्रांग रूम और डबल लॉक अलमारियों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ-साथ सभी केंद्रों पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी और स्ट्रांग रूम पर भी 24 घंटे तैनाती रहेगी।

साथ ही सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र व्यवस्थापक ओके नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।

गुरूवार को सवेरे आठ बजे से परीक्षा का दौर शुरू हो गया है, जो चार मार्च तक चलेगा। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कुल 75 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिन पर कुल 61081 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इनमें हाईस्कूल के 32412 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 28669 परीक्षार्थी शामिल हैं। इसके लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी के मार्गनिर्देशन में बुधवार को जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रों के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए स्ट्रांग रूम और अन्य व्यवस्थाओं को परखा।

डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने कहा कि इसके साथ ही सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और 75 केंद्रों में से अभी तक 45 केंद्रों का निरीक्षण कर  लिया गया है और आगामी 2 दिन में सभी 75 केंद्रों का निरीक्षण पूरा कर लिया जाएगा और जो भी कमी होगी समय रहते उन्हें पूरा कराया जाएगा।

डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में शुद्धता पूर्वक व नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी।जिले में 75 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं, यहां पर अतिरिक्त रूप से सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह परीक्षा केन्द्र मुख्यालय से ज्यादा दूरी होने के कारण संवेदनशील बनाये गये हैं, यहां पर नकल या हंगामे का कोई पुराना रिकार्ड नहीं है। परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्र प्राप्त होने के बाद से 24 घंटे आनलाइन कैमरे क्रियाशील रहेंगे। परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो सीधे बोर्ड मुख्यालय से अटैच रहेगा। 25 परीक्षा केन्द्रों को सीधे बोर्ड मुख्यालय से आनलाइन जोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि यदि जनपद में कोई बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, किसी तरह से सिक्योरिटी को तोड़ने का काम करता है या पेपर आउट करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ माध्यमिक शिक्षा विभाग नकल विरोधी अधिनियम 1998 के तहत रासुका लगाने की तैयारी है और सभी जगह धारा 144 लगा दी गई है।नकल विरोधी अधिनियम के तहत जो व्यक्ति भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध एफआईआर करा कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।

यूपी बोर्ड ने व्यवस्था-निगरानी को भेजी अपनी टीम, डीडीआर बने नोडल यूपी बोर्ड की गुरूवार से प्रारंभ हो रही परीक्षा के लिए परिषद् मुख्यालय से भी निगरानी के लिए अपनी टीम भेजी गई है। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां पर क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ से दो लोगों को सेंटर विजिट करने और व्यवस्था एवं निगरानी के लिए भेजा गया है। ये लोग अपने स्तर से निगरानी करेंगे। इसके साथ ही डीडीआर सहारनपुर उम्मेद नेगी को यूपी बोर्ड ने जिले में परीक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। वह मुख्यालय पहुंच गये हैं । उनके साथ की एक टीम लगाई गई है, इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा दल भी दिया गया है। डीडीआर अपनी टीम के साथ फ्लाइंग स्क्वायड के तौर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय