Monday, March 31, 2025

मुज़फ्फरनगर के सिपाही ने ली फर्जी कागजों पर नौकरी, लड़की से की जबरन शादी,एडीजी के दफ्तर पर हुआ धरना

मेरठ।आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर के कार्यालय पर धरना दिया। एडीजी ने उन्हें कई मामलों में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

आजार अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीजी मेरठ जोन कार्यालय के सामने धरना दिया। इन लोगों ने विभागीय अफसरों द्वारा महिला उत्पीड़न किए जाने के गंभीर प्रकरणों में एडीजी डीके ठाकुर से मुलाकात की थी। उनके स्तर से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने, आरोपित पुलिस अफसरों का पक्ष लेने और उल्टे पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने पर एडीजी के कार्यालय पर धरना दिया गया।

इसमें एक प्रकरण बुलंदशहर एसएसपी ऑफिस में एकाउंटेंट पंकज शर्मा का है। उनकी पत्नी अलका शर्मा के अनुसार, उनके पति द्वारा एक महिला बाबू से प्रेम प्रसंग के चलते उन्हें जहर देकर मारने, ट्रेन से धक्का देने, कमरे में बन्द कर भूखा रखने, खर्चा नहीं देने आदि कार्य किए गए हैं।

मुजफ्फरनगर पुलिस मे नियुक्त सिपाही अंकुर चौधरी व अंकित कुमार उर्फ कपिल का है। हापुड़ में उनके गांव लुहारी की कल्पना पत्नी धर्मेन्द्र ने इन सिपाहियों पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर कर अपने आपको उच्च आधिकारी बता कर आर्य समाज मंदिर में शादी दिखा कर रजिस्टर्ड करा लेने और अब विदा करने का दबाव बनाने के आरोप लगाए। उनके अनुसार, अंकित उर्फ कपिल ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर पुलिस मे नौकरी प्राप्त की है। धरने के दौरान एडीजी ने इन मामलों में गंभीरता से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय