मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से रेलवे रोड स्थित टयूलिप रेस्टोरेंट में विगत रात्रि तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना करके की गई। उसके पश्चात विभिन्न प्रस्तुति एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर) द्वारा की गई वह मंच संचालन डॉ सलोनी अग्रवाल व डॉ प्रेरणा यादव (कल्चरल इंचार्ज) द्वारा हुआ। कार्यक्रम में रैंप वॉक, कपल गेम्स, नृत्य व गायन की विभिन्न प्रस्तुतियों हुईं, झूले की भी विशेष व्यवस्था थी जिसका महिलाओं और बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। श्रीमती अंजलि जैन जज रहीं व डॉ शिफाली गुप्ता को रैंप वॉक में पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वे स्वतंत्रता सेनानी बने और सभी को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रुप से डॉ मनु गर्ग (अध्यक्ष), डॉ शोभित मिश्रा (उपाध्यक्ष), डॉ अनुभव अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ जतिन गुप्ता (साइंटिफिक इंचार्ज), डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ अंकिता सिंह (सोशल वेलफेयर), डॉ अलिन जैन, डॉ रविंद्र पाल सिंह, डॉ आदित्य मलिक, डॉ अंबुज अरोड़ा, डॉ वैकुंठ अग्रवाल, डॉ अश्वनी पुंडीर, डॉ विपुल यादव, डॉ प्रतीक त्यागी, डॉ अमित शर्मा, डॉ अखिल देशवाल, डॉ वासु तायल, डॉ सौरभ सिंह, हर्ष शर्मा, डॉ निधी गर्ग, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ प्रियति अरोड़ा, डॉ अंकिता यादव, डॉ निकिता अरोड़ा शर्मा, डॉ प्रियंका नारंग, डॉ जानवी सिंह , डॉ स्वाति वर्मा, डॉ कंचन त्यागी, श्रीमती इंदू मलिक, श्रीमती शिवानी पुंडीर, श्रीमती निकिता आदि उपस्थित रहे।