Wednesday, December 11, 2024

मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन ने हर्षोल्लास से मनाया दिवाली का पर्व

मुजफ्फरनगर। डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से सर्कुलर रोड स्थित होटल स्वर्ण एन में विगत रात दीपावली का त्यौहार का बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ मनु गर्ग (अध्यक्ष ), डॉ शोभित मिश्रा ( उपाध्यक्ष), डॉ अनुभव अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ जतिन गुप्ता (साइंटिफिक इंचार्ज), डॉ वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर), डॉ मोनिका सिंह (मीडिया प्रभारी), डॉ सलोनी अग्रवाल व डॉ प्रेरणा यादव (कल्चरल इंचार्ज), डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ अंकित सिंह (सोशल वेलफेयर) ने दीप प्रज्वलित करके की गई। मंच संचालन डॉ वंदना त्यागी , डॉ सलोनी व डॉ प्रेरणा यादव द्वारा किया गया।

स्टेज पर विभिन्न प्रकार के आयोजन हुए जिनमें कपल गेम्स व डांस हुए, जिसमें हर्ष शर्मा, इंदु मलिक, डॉ अबुंज अरोड़ा व डॉ प्रियती अरोड़ा, डॉ मनु गर्ग व डॉ निधि गर्ग विजेता रहे। डाॅ. मनु गर्ग व डॉ. अंकित यादव का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों को उपहार दिए गए व उन्होंने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी। इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य चिकित्सक सपरिवार उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से डाॅ. रविंद्रपाल सिंह, डॉ. आदित्य मलिक, डॉ विपुल यादव, डॉ. प्रतीक त्यागी, डॉ. वैकुंठ अग्रवाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. वासु तायल, डॉ अश्विनी पुंडीर, डॉ कुणाल अरोड़ा, डॉ अखिल देशवाल, डॉ अमित शर्मा, डॉ सौरभ सिंह, हर्ष शर्मा, आशु वर्मा, डॉ शिफाली गुप्ता, डॉ चित्रा प्रिया, डॉ श्रेया त्यागी, डॉ रितु सिंह, डॉ विन्नी, डॉ उपासना अरोड़ा,डॉ नितिका अरोड़ा शर्मा, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ जानवी सिंह, डॉ प्रियंका नारंग, डॉ कंचन त्यागी, शिवानी पुंडीर, शिवानी देशवाल, निकिता तायल, करिश्मा त्यागी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय