Monday, December 23, 2024

मुज़फ्फरनगर के मोरना में चुनावी जनसभा में आज गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, अफसरों ने लिया सुरक्षा का जायजा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र भोपा में 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के संबंध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, सुरक्षा उपकरणों की जांच की और पुलिस बल को सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने की हिदायत दी।

मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !

अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों और सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि कोई भी छोटी या बड़ी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने और सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाडिय़ां पार्क हो।

आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा डा. रवि शंकर सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

आनन फानन में हुआ हैलिपेड का निर्माण- मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभा स्थल से 100  मीटर की दूरी पर हेलीपेड का निर्माण देर रात तक किया जाता रहा। हैलिपेड के लिए तुरंत ही गन्ने के खेत को खाली कराया गया व भूमि को समतल किया गया।

मोरना का बाजार रहेगा बंद- शुक्रवार को मोरना मे साप्ताहिक पैठ लगती है। मुख्यमंत्री आगमन के दौरान सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा मार्गो पर भारी पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय