मुजफ्फरनगर। जनपद की कोर्ट ने गैंगस्टर के एक मुकदमे में कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ को भगोड़ा घोषित कर दिया। कोर्ट से सुशील मूंछ के वारंट जारी होने के बाद मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। जिसके चलते पुलिस अब इस कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल रतनपुरी थाना क्षेत्र के मथेडी गांव निवासी प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील मूंछ पर नई मंडी थाना में वर्ष 1997 के एक गैंगस्टर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले कोर्ट में पेश ना होने पर कोर्ट ने सुशील मूंछ को भगोड़ा घोषित कर दिया। जिसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस भी अब एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।जिसके चलते एसएसपी अभिषेक सिंह ने कुख्यात सुशील मूंछ पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया।
कुख्यात सुशील मूंछ पूर्व में 2 लाख रूपये का इनामी बदमाश रह चुका है जो इस समय प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया की लिस्ट में शामिल है, सुशील मूंछ के खिलाफ लूट गैंगस्टर हत्या गुंडा एक्ट के लगभग 49 मुकदमे विभिन्न जनपदों के थानों में दर्ज है। पूर्व में भी मुजफ्फरनगर पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (A) के तहत संपति कुर्क करने की कार्यवाई की है।
एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर से चिन्हित एक माफिया सुशील मूंछ के विरुद्ध मैंने ₹25000 का इनाम घोषित किया है क्योंकि वह गैंगस्टर कोर्ट से भगोड़ा घोषित कर दिया गया है, इसके ऊपर कल 49 मुकदमे है एवं यह एक शातिर माफिया है और इसके विरुद्ध पहले भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसकी संपत्तियां जप्त की है और अब जल्द से जल्द इसको गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा ताकि यह ट्रायल पूरा हो सके और इसको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।