मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव एवं थाना प्रभारी नई मण्डी बबलू सिंह के नेतृत्व में आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को मखियाली चेक पोस्ट के सामने से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 2 लाख 40 हजार रुपये नगद, 3 मोबाइल, 1 किलोग्राम कॉपर ऐश, 2 फर्जी आधार कार्ड व 1 गाडी बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वादी दीपक सिघंल पुत्र श्रवण कुमार सिघंल निवासी उत्तरी सिविल लाईन द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनके द्वारा कॉपर ऐश के लिए बिजनेश डील की गयी थी, परन्तु अभियुक्त द्वारा उन्हे असली कॉपर ऐश का सेम्पल दिखाकर धोखाधडी करके कॉपर ऐश की जगह लाल पत्थर का चूरा भेजा व पैसे ले लिये साथ ही कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर वादी को जीएसटी नम्बर देकर पैसे हडप लिये।
वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज मखियाली चेकपोस्ट के सामने से धोखाधडी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त कॉपर ऐश मेटल का काम करते है तथा सेम्पल के रुप में असली कॉपर ऐश रखते है। बिजनेस डील के दौरान अभियुक्त असली सेम्पल दिखाते है तथा डील होने के पश्चात पैसे लेकर कॉपर ऐश के स्थान पर लाल पत्थर का चूरा भेजते हैं। अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड रखते है तथा वहीं नाम कम्पनी के लोगों को बताते है, जिससे उनकी असल पहचान न हो सके।
इस गिरोह में 3 अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये है, जिसमें शहजाद पुत्र अहसान निवासी मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं, हसीन पुत्र कल्लू निवासी मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं, चन्गेंज खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी सहसवान जनपद बदायूं हाल पता मकान नं0 1503 गली नं0 16 मुस्तफाबाद नोर्थ ईस्ट दिल्ली, जिनकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों से बरामद गाडी के कोई कागजात न होने पर उसे सीज किया गया है।