मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात में एक ही साथ चार दर्जन दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं, जिसमें दर्जनों चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं।
एसएसपी संजीव सुमन ने प्रभारी चौकी खतौली कस्बा भुपेंद्र कुमार को थाना भौराकलां, प्रभारी चौकी टीपी नगर जोगेंद्र पाल सिंह को प्रभारी चौकी जेल, विपुल कुमार को प्रभारी चौकी गांधीनगर से थाना मंसूरपुर, रविन्द्र परिहार को पुरकाजी, तपन जयंत को जेल चौकी से थाना जानसठ, आशुतोष सिंह को प्रभारी चौकी भंडूर से थाना सिविल लाईन, एस आई राहुल सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा पुरकाजी से प्रभारी चौकी बीबीपुर, रणबीर सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा छपार से थाना भौराकलां, प्रवीण कुमार को प्रभारी चौकी दधेडू से थाना तितावी, रविन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी बेगराजपुर से प्रभारी चौकी परासौली, योगेश तेवतिया प्रभारी चौकी राखी पब्लिक स्कूल से थाना पुरकाजी, देवेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी संभलहेडा से थाना मंसूरपुर, सतेंद्र नागर प्रभारी चौकी बायवाला से थाना शहर कोतवाली, सेंसरपाल परासौली से बरला चौकी प्रभारी,
सोमप्रकाश जसोई से थाना खतौली, धर्मेन्द्र श्योराण बुढ़ाना मोड से खालापार चौकी प्रभारी, इंद्रजीत सिंह कचहरी चौकी प्रभारी, ज्ञानेंद्र सिंह एस एस आई शहर कोतवाली, नवीन भाटी प्रभारी चौकी गेटवे थाना सिविल लाईन, सुधीर कुमार प्रभारी चौकी शेरपुर बनाया गया है, जबकि शिवकुमार शर्मा को प्रभारी चौकी पमनावली, गजेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी गांधीनगर, रणपाल सिंह प्रभारी चौकी टीपी नगर, मानवेन्द्र भाटी प्रभारी चौकी बुढ़ाना मोड, योगेश शर्मा प्रभारी चौकी भंडूर, रामवीर सिंह प्रभारी चौकी दधेडू, दीपक मावी प्रभारी चौकी भंगेला, चरन सिंह प्रभारी चौकी कस्बा पुरकाजी, अखिल चौधरी प्रभारी चौकी बेगराजपुर, धर्मवीर कर्दम प्रभारी चौकी राखी पब्लिक स्कूल, रामखिलाडी शर्मा प्रभारी चौकी संभलहेडा, रोहित कुमार प्रभारी चौकी बायवाला, अमन सिंह जसोई चौकी प्रभारी, नरेंद्र सिंह कस्बा छपार चौकी प्रभारी, शैलेन्द्र सोलंकी रोहाना चौकी प्रभारी, राजेश देवी व सुधा देवी पुलिस लाइन से शहर कोतवाली, भुवनेश्वर व वेदप्रकाश थाना सिखेड़ा, रमेश चंद्र सिविल लाईन, कौशल गुप्ता चरथावल, गजेन्द्र सिंह व दिनेश कुमार फुगाना, जबर सिंह मीरापुर, विनोद कुमार रतनपुरी, अशोक कुमार शाहपुर, नीरज गौतम तितावी थाना भेजे गए हैं।