मुजफ्फरनगर। नगर पालिका चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल का चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। उनकी पत्नी ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और सैकडों महिलाओं के साथ घर-घर जाकर अपने पति को विजयी बनाने की अपील की है।
वार्ड-19 के अन्तर्गत आने वाले मौहल्ला नईबस्ती प्रेमपुरी, गंदे कुएं के पास कृष्णापुरी जैन नगर में जनसम्पर्क किया। योगेश मित्तल के साथ ही उनकी पत्नी रश्मि मित्तल व पुत्र हिमांशु मित्तल ने भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील की और आने वाली 4 मई को कमल के फूल पर मुहर लगाने का अनुरोध किया।
इस दौरान कार्तिक तायल, रामभूल, सतीश कंसल, प्रवीन गोयल, मुकेश जैन, दिनेश वर्मा, महेश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अमित गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह उपाध्याय, सक्षम मित्तल, शिवांशु मित्तल, श्रवण कुमार, मनोज जैन, राहुल जैन, आशीष गर्ग, चन्द्रपाल सिंह, डा. जगदीश उपाध्याय, सुशील कुमार, जितेन्द्र राणा, पंकज कुमार, बबली गर्ग, उपेन्द्र कुमार, विनीत सिंघल, प्रविन्द्र गोयल, कार्तिक तायल, अजय गर्ग, आदेश सिंघल, डीके जैन, सविता गर्ग, मंजू मित्तल, सीमा रानी आदि मौजूद रहे।