Sunday, December 22, 2024

मुजफ्फरनगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा ने कार्यभार संभाला

 

मुजफ्फरनगर। जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने आज सुबह कचहरी परिसर में पहुंचकर जिला कोषागार कार्यालय में विधिवत रूप से जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के पद का पदभार संभाल लिया है। नवांगतुक डीएम ने कार्यवाहक जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया से ग्रहण किया।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी समेत समस्त उप जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व सभी अधिकारियों ने कलैक्ट्रेट में पहुंचने पर नवांगतुक डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा का बुके देकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी उमेशचन्द्र मिश्रा ने विकास भवन सभागार में पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और अपनी आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया। विकास भवन सभागार में अपनी पहली पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम उमेशचन्द्र मिश्रा ने जनपद को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने और कानून-व्यवस्था कायम करने की अपनी प्राथमिकताओं की बात की।

 

डीएम उमेशचन्द्र मिश्रा ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता जिले में कानून और व्यवस्था को बनाए रखना और विकास के रास्ते पर आगे बढऩा होगा। उन्होंने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि हम नए लोगों से सीखें और नए युग का स्वागत करें। समाज तब तक तरक्की नहीं कर सकता, जब तक वह अपने गौरवशाली अतीत को न जानता हो।

डीएम ने जिले की कृषि पहचान की सराहना की और कहा कि उनके प्रयास होंगे कि किसानों को उद्यमियों के रूप में विकसित किया जाए। किसान अपनी फसल उगाने से लेकर उत्पाद की मार्केटिंग भी खुद करें। हमें परंपरागत खेती के साथ-साथ नई तकनीकों को भी अपनाना होगा। उद्योग क्षेत्र में भी प्रतिस्पर्धा करनी होगी और खेल, कला व विज्ञान के क्षेत्रों में एक नया माहौल बनाना होगा, जिससे लोगों की आजीविका और विकास हो सके।

जिलाधिकारी उमेशचन्द्र मिश्रा 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2012 में पीसीएस अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2018 में आईएएस में पदोन्नति मिली।

उनके पास अमरोहा, बिजनौर और कुशीनगर जैसे जिलों में जिलाधिकारी के रूप में लंबे अनुभव का लाभ है। फिलहाल वह कुशीनगर जिलाधिकारी के पद से स्थानान्तरित होकर मुजफ्फरनगर आये हैं। उन्होंने बीए के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक और लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है। नवंबर 2018 में आईएएस में पदोन्नति के बाद, वे विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब मुजफ्फरनगर में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय