मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर दानिश खान ने स्कीट शूटिंग चैंपियनशिप में सटीक निशाने लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस वर्ष आयोजित हुई विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिताओं में डॉ दानिश खान का यह चौथा गोल्ड मेडल है।
दिल्ली मैं डॉ0 करनी सिंह शूटिंग रेंज पर आयोजित 46 वी उत्तर प्रदेश शूटिंग प्रतियोगिता मैं मुजफ्फरनगर के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दानिश खान ने प्रतिभाग किया था। डॉ दानिश खान ने बताया कि शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने स्कीट इवेंट मैं प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्हें गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि इस साल लगातार शूटिंग प्रतियोगिताओं मैं यह उनका चौथा गोल्ड मेडल है। उन्होंने बताया कि 1990 से लेकर आज तक यह उनका 17 वा गोल्ड मेडल है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह मैं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। जिसकी तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं वह एक पॉइंट से गोल्ड मेडल से चूक गए थे।
2 माह पहले मिला था चैंपियन आफ़ दी चैंपियंस का खिताब
डॉ दानिश खान ने निशानेबाजी में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा कर जनपद को गौरवान्वित कराया है। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद दिल्ली में हाजी अली प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले मई माह में आयोजित हुई ग्रैंड फ्री शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए भी उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्हें चैंपियन आफ़ दी चैंपियंस के खिताब से नवाजा गया था।
इससे पहले पटियाला और दिल्ली में आयोजित हुई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी वह स्कीट शूटिंग में गोल्ड जीत चुके हैं।