Saturday, April 5, 2025

मुजफ्फरनगर का ‘रिवॉल्वर वाला दूल्हा’, घुड़चढ़ी के दौरान दनादन फायरिंग, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर गांव में 23 फरवरी को हुई घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे ने अपनी रिवॉल्वर से दनादन फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा

 

शादी की खुशी में दूल्हा अपूर्व त्यागी पंचमुखी मोहल्ले का निवासी है। जो घोड़ी पर सवार हुआ। इसी दौरान शादी की खुशी में उसने रिवॉल्वर निकालकर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। बाराती भी जोश में झूम रहे थे, लेकिन फायरिंग की आवाज से माहौल गरमा गया। दोस्त सत्यम चौधरी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। वीडियो के साथ लिखा— “Congratulations darling…”वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। वीडियो वायरल होते ही चरथावल पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार से पूछताछ शुरू कर दी।

 

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

 

पुलिस ने कहा कि हर्ष फायरिंग की घटनाएं खतरनाक हो सकती हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शादी समारोह में फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दूल्हे के पास रिवॉल्वर का लाइसेंस था या नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय