Friday, April 25, 2025

हरिद्वार में विधायक उमेश कुमार के आवास पर फ़ायरिंग मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रूड़की स्थित कैंप कार्यालय पर हुई फायरिंग मामले में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने उच्चाधिकारियों को समय से सूचना न देने पर रुड़की कोतवाली के एसएसआई को लाइन हाजिर और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है।

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

[irp cats=”24”]

बता दें कि बीती 26 फरवरी की सुबह करीब तीन बजे खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कांवड़ पटरी पर कैंप कार्यालय, आवास पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी। इस मामले में जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था तो मामले की जांच आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी थी। वहीं अब इस मामले में एक और कार्रवाई हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा की गई है।

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

दरअसल उन्होंने घटना के बाद तत्काल मौके पर ना पहुंचने व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को समय से ना देने के आरोपों पर कड़ा रुख अपनाते हुए रुड़की कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को भी तत्काल निलंबित कर दिया है। बतातें चले कि खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन ने भी बीती 26 जनवरी को विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय