मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित श्रीराम कॉलेज में कुछ समय पूर्व जापान की JICA कंपनी ने अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया था।जिसके लिए जापान सरकार ने इस जापानी कंपनी को साढ़े तीन करोड़ येन भी जारी किए थे।जिसके बाद ये प्रोजेक्ट मुज़फ्फरनगर के श्रीराम कालिज में स्थापित किया गया था आज इस प्रोजेक्ट को नगर पालिका और जिला प्रशासन को सौंपा गया है ताकि जनपद में जिला प्रशासन भी नगरपालिका के माध्यम से इस वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को उपयोग में ले सके इस प्रोजेक्ट से टॉयलेट का अपशिष्ट जल शुद्धिकरण के बाद कृषियोग्य बनाया जा सकता हैं और साथ ही साथ टॉयलट का गंदा पानी नदी नालों में गिरने से कई हद तक बचाया जा सकता हैं। इस अवसर पर जापान से इस कंपनी का एक डेलिगेशन भी कार्यक्रम में पहुँचा और जिलाधिकारी व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि इस तरह के प्लांट देश में या तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोसिटीऐनसी बनारस में है या फिर मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट के श्रीराम कॉलेज में लगाया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि श्री राम कॉलेज में जायका कंपनी के द्वारा जो कि जापानी कंपनी है तो उनके द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट फंड श्री राम कॉलेज में लगा है एवं यह दो ही प्रोजेक्ट लगे हैं एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोसिटीऐंसी में व एक मुजफ्फरनगर के हमारे विधानसभा क्षेत्र में तो श्रीराम कॉलेज के प्रयास से यह कार्य हुआ है एवं निश्चित रूप से जापानी गवर्नमेंट को भी, जायका को व श्री राम कॉलेज को बधाई देता हूं और इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा लाभ यह होगा यहां पर जो प्रोरेटेड पानी निकलेगा तो ट्रीटमेंट होने के बाद उसका पूरा यूज़ यहीं पर हो जाएगा व उस पानी को वेस्ट ना करते हुए बाहर नालों में नहीं डालना पड़ेगा, इस तरह के प्रोजेक्ट और भी लगे इसके लिए मैंने जापानी गोरमेंट के अधिकारियों से बात की है की यहां जितने भी हमारे अन्य कॉलेज है या हॉस्पिटल है उनमें भी। इसके आलावा मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मुजफ्फरनगर में दो ट्रीटमेंट प्लांट और लगे हैं एवं एक हमारे विधानसभा क्षेत्र के साहवली गांव में लगभग 300 करोड़ का काम चल रहा है व एक जगह 150 करोड़ का उस विधानसभा मे काम चल रहा है, यह बड़े ट्रीटमेंट प्लांट है जिसके कारण से जो सुशोधित होकर पानी बाहर नदियों में जाएगा एवं मैं आपके माध्यम से शहर, देश व प्रदेश के सब लोगों से निवेदन करूंगा कि शहर स्वस्थ रहे वह पानी नदियों में ना जाए प्रोटेडेड पानी नदियों व नालो में ना जाए इसकी जिम्मेदारी हम सब की है अधिक से अधिक जो इसके लिए प्रयास कर सकें उसे हमको करना चाहिए।
नगरपालिका को ये फायदा है कि अभी क्योंकि नगरपालिका पर पैसा बहुत है की प्रोलेडेड पानी को ट्रीटमेंट करके नदी के अंदर डालें तो वो प्रोजेक्ट हमारे पहले से ही चल रहे हैं एवं किदवाईनगर में 4 बड़े टैंक पहले से ही है एवं राम यह होगा कि श्रीराम कॉलेज का जितना भी पानी वेस्ट होगा उस का प्रेशर नगरपालिका के ऊपर नहीं पड़ेगा यानी श्रीराम कॉलेज अपने पानी का ट्रीटमेंट खुद करेगा, मैंने कहा कि जितने हमारे और कॉलेज है जैसे जैन डिग्री कॉलेज व एसडी डिग्री कॉलेज है या अन्य संस्थाएं हैं उनको भी सपोर्ट करके उनमें भी इस प्रकार के ट्रीटमेंट प्लांट लगे।
नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि बहुत ही पायलट प्रोजेक्ट जैपनीज के द्वारा हमें हैंड ओवर किया गया है एवं बहुत ही बढ़िया प्रोजेक्ट है और इसमें जो गंदा पानी है उसको साफ पानी बनाने के लिए ये लोग ट्रीटमेंट करेंगे और जैपनीज ने जो हमारे यहां के 28 टॉयलेट है वह सर्वे किए हैं व उस पर अब काम शुरू करेंगे, देखिए अगर टॉयलेट साफ होते हैं तो मुजफ्फरनगर की आवाम को तो फायदा ही है हाईजी मेंटेन होंगी तो इससे सभी को फायदा है, देखिये में जनता को संदेश देना चाहती हूँ कि इस काम में लगे और टॉयलेट को साफ रखें उनकी भी ड्यूटी है क्योंकि अगर हम करेंगे तो हर आदमी अपने लेवल पर काम करता रहे अपने शहर के लिए तो शहर बहुत जल्दी साफ हो जाएगा, हमारे लिए तो एक बहुत ही अच्छा वीओ है यह की एक तो यहां एसआरजीसी मे हमने देखा है तो यहां पर सक्सेस हुआ है एवं हम इस चीज से बहुत खुश हैं कि हमें आते ही ये प्रोजेक्ट मिला है, नहीं अभी तो हमारे दो प्रोजेक्ट चल ही रहे हैं एक क़िदवाई नगर मे चल रहा है जैसा अभी इओ साहब ने बताया है और दूसरी जगह भी चल रहा है और इसे हम बदलना नहीं चाहेंगे व जो जैसे चल रहा है उसे ऐसे ही चलाएंगे।