मुज़फ़्फरनगर। राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंदर सिंह गुर्जर ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने डॉ. बालियान को जातियों के ठेकेदार बताते हुए निंदा की और कहा कि उन्हें समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मांग की कि वे डॉ. बालियान के खिलाफ कार्रवाई करें।
चौधरी रविंदर ने डॉ. बालियान को जातिवादी करार देते हुए कहा कि यह एक कमजोर नेता की पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि संजीव बालियान आज तक नेता बनने में सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी समाज का पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपने समाज के प्रतिनिधियों के पास ही पहुंचता है। इस बयान के बाद, राष्ट्रीय गुर्जर महासभा सहित अन्य सामाजिक संगठनों में रोष बढ़ गया है।