मेरठ। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के खजूरी गांव में शुक्रवार रात नौ बजे नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। पास में ही एक मकान में रहने वाली साजिदा को जब बच्ची के रोने की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंची।
बच्ची के पास कुत्ते भौंक रहे थे। गनमीत रही कि साजिदा समय रहते पहुंच गई और उसने कुत्तों को भगाकर बच्ची को गोद में उठा लिया। बच्ची के राेने की आवाज सुनकर कुछ ही देर में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।
बच्ची को जिसने देखा वही उसकी मां और पिता को कोसने लगा। हालांकि किन हालातों में बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंका गया। इसकी किसी को जानकारी नहीं थी। ग्राम प्रधान ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। थाना पुलिस ने बच्ची को परीक्षितगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया।
वहां से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे मेरठ भेज दिया। महिला साजिदा भी बच्ची के साथ ही है। सीएचसी प्रभारी डॉ. रवि शंकर ने बताया कि नवजात बच्ची स्वस्थ है। वजन ढाई किलो है। उसके शरीर पर छोटी-मोटी चोट आई है।