मेरठ। दौराला थानाक्षेत्र के सकौती में नाम बदलकर छोले भटूरे बेच रहा दादरी निवासी एक ठेला संचालक कांवड़ियों के हंगामे के बाद ठेला छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शिव भक्तों को रवाना किया। पुलिस जांच में जुट गई है।
सकौती बाजार में पिछले पांच छह वर्षों से दादरी निवासी एक व्यक्ति भोले छोले भटूरे के नाम से ठेला लगाता चला आ रहा है। शनिवार को कुछ शिव भक्त उसके ठेले पर छोले भटूरे खाने के लिए रुके। बताया गया है कि किसी ने शिव भक्तों को बताया कि ठेला संचालक नाम बदलकर छोले भटूरे बेच रहा है। इस पर दिल्ली निवासी कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा होते देख ठेला संचालक ठेला छोड़कर भाग निकला। हंगामे की जानकारी मिलने पर सकौती पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे शिव भक्तों को शांत कराया, जिस पर कांवडिये अपने गंतव्य को रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि नाम बदलकर छोले भटूरे बेचने को लेकर हंगामा हुआ था। कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। जांच की जा रही है।