मेरठ। सरधना में किशोरी की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपी हसीन ने बताया कि वह उसको दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। वह ढाई लाख रुपये उस पर खर्च कर चुका था। किशोरी से छुटकारा पाने के लिए हसीन ने उसको रेस्टोरेंट में खाना खाने के बहाने अपने पास बुलाया।
इसके बाद वह उसे स्कूटी से जंगल में ले गया और वहां ले जाकर चाकू से गला रेतकर मार डाला। एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह बघेल को निलंबित कर दिया। पुलिस ने हसीन की निशानदेही पर गन्ने के खेत से चाकू बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि हसीन ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ साल पहले उसके किशोरी से प्रेम संबंध हो गए थे। कई बार हसीन किशोरी के साथ मेरठ घूमने आया था।
उसने बताया कि वह किशोरी पर एक साल में ढाई लाख रुपए खर्च कर चुका था। कई बार वह घर से पैसे चोरी कर चुका था। पांच महीने पहले उसने उसको समझाया भी लेकिन वह नहीं मानी। दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। मेले में किशाेरी की पिटाई भी लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसने किशोरी की हत्या की प्लानिंग कर ली।